Thursday , February 2 2023

पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के हल्के झटके, तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई

earthquakeशिलांग| पूर्वोत्तर राज्यों में रविवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

क्षेत्रीय भूकंप केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र मेघालय के पश्चिम खासी जिले में था। भूकंप के झटके सुबह 7.27 बजे महसूस किए गए।

 पूर्वोत्तर के सभी सात राज्य- असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर- भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है। यह भूकंप की दृष्टि से दुनिया का छठा संवेदनशील क्षेत्र है।