Friday , February 10 2023

इराक में ईद से पहले भरे बाजार में बम धमाका, 30 लोगों की मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी

इराक में हुए आत्मघाती बम धमाके की जिम्मेदारी आतंकी संगठ इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है।  इराक की राजधानी में मंगलवार को एक बम धमाका हुआ जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई।  एक टेलीग्राम ग्रुप पर अपना मैसेज भेजते हुए आईएस ने बताया कि अबू हमजा अल नाम के एक हमलावर ने सोमवार रात को बगदाद के सदर शहर में भीड़ के बीच जाकर विस्फोट किया जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए।  

एएफपी के एक फोटोग्राफर के मुताबिक यह हमला बगदाद में हाल ही के सालों में हुए भीषण हमलों में से एक था।  विस्फोट के बाद पीड़ितों के शरीर के हिस्से बाजार में बिखरे पड़े थे। ईद के कारण बाजार में भारी भीड़ थी। 

इराकी राष्ट्रपति बरहम सालिह ने सदर शहर के घनी आबादी वाले शिया उपनगर में बमबारी को “जघन्य अपराध” कहा और अपनी संवेदना व्यक्त की। मेडिकल सूत्रों के अनुसार मरने वालों में आठ महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं। बताया गया कि मरने वालों की संख्या 28 से 30 के बीच है। 

विस्फोट के बाद सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो फुटेज में खून से लथपथ पीड़ित और लोग दहशत में चिल्लाते दिख रहे हैं। धमाका इतना जोरदार था कि बाजार की कुछ दुकानों की छतें फट गईं। 

एएफपी के पत्रकारों ने कहा कि पानी की बोतलों से भरे रेफ्रिजरेटर खून से लथपथ थे और फल के साथ जूते जमीन पर बिखरे पड़े थे।

इराकी प्रधान मंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने बाजार के क्षेत्र के लिए जिम्मेदार संघीय पुलिस रेजिमेंट के कमांडर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है ।बयान में यह भी कहा गया है कि इसकी जांच की जा रही है।  इस साल यह तीसरा मौका है जब बाजार में विस्फोट हुआ है।

इस्लामिक स्टेट इससे पहले भी बगदाद में कई धमाके कर चुका है, इससे पहले जनवरी में, इस्लामिक स्टेट समूह ने एक आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली, जिसमें 32 लोग मारे गए – वह भी बगदाद के एक भीड़ भरे बाजार में हुआ था। वह विस्फोट तीन साल में शहर में हुआ सबसे घातक हमला था।