Friday , February 10 2023

गूगल मैप्स पर दिख रही तीन साल पहले गुजर चुके परिजनों की तस्वीर, देखकर इमोशनल हुए लोग

अपने प्रियजनों को खोना सबसे दु:खद होता है और किसी भी अन्य चीज से इसकी भरपाई नहीं हो सकती। लेकिन कुछ वक्त पहले दुनिया से जा चुके प्रियजन अगर आपको फिर से दिखने लगें तो इससे ज्यादा खुशी की बात भला क्या होगी? इससे पहले कि आप और ज्यादा अनुमान लगाएं आइए आपको बताते हैं कि हकीकत क्या है। 

लोग शेयर कर रहे हैं तस्वीर
असल में अमेरिका के कई इंटरनेट यूजर्स को बीते दिनों कुछ ऐसे आश्चर्यजनक खुशी से गुजरने का मौका मिला। गूगल मैप्स और गूगल स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को कुछ ऐसी तस्वीरें मिलीं, जिसमें उनके परिजन काम करते नजर आ रहे थे। जबकि हकीकत में उन परिजनों को दुनिया छोड़े तीन से चार साल बीत चुके हैं। इंडियाटाइम्स वेबसाइट पर चल रही खबर के मुताबिक केरेन नाम की एक टि्वटर यूजर गूगल मैप्स से ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उनके पिता बगीचे में काम कर रहे थे। केरेन ने तस्वीर टि्वटर पर लगाते हुए लिखा, ‘मेरे पिता की मृत्यु तीन साल पहले हो चुकी है, लेकिन गूगल मैप्स पर वह आज भी अपना पसंदीदा काम करते हुए मौजूद हैं।’

लोग शेयर कर रहे हैं तस्वीर
असल में अमेरिका के कई इंटरनेट यूजर्स को बीते दिनों कुछ ऐसे आश्चर्यजनक खुशी से गुजरने का मौका मिला। गूगल मैप्स और गूगल स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को कुछ ऐसी तस्वीरें मिलीं, जिसमें उनके परिजन काम करते नजर आ रहे थे। जबकि हकीकत में उन परिजनों को दुनिया छोड़े तीन से चार साल बीत चुके हैं। इंडियाटाइम्स वेबसाइट पर चल रही खबर के मुताबिक केरेन नाम की एक टि्वटर यूजर गूगल मैप्स से ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उनके पिता बगीचे में काम कर रहे थे। केरेन ने तस्वीर टि्वटर पर लगाते हुए लिखा, ‘मेरे पिता की मृत्यु तीन साल पहले हो चुकी है, लेकिन गूगल मैप्स पर वह आज भी अपना पसंदीदा काम करते हुए मौजूद हैं।’

लोगों के लिए गूगल मैप्स का यह फीचर एक टाइम ट्रैवेल की फील दे रहा है। टैटियाना फैचे नाम की एक यूजर ने गूगल मैप्स से अपनी मां की तस्वीर साझा करते हुए लिखा मेरी मां 2018 में कैंसर की बीमारी से गुजर गईं। गूगल मैप्स में वह अपने स्कूल के सामने स्कूल बस को चेक कर रही हैं। आपकी बहुत याद आ रही है मां।