Saturday , July 8 2023

बिहार शिक्षक बहाली: धांधली की शिकायत पर 50 नियोजन इकाइयों की काउसलिंग रद्द

मुजफ्फरपुर में प्राथमिक स्कूलों में होने वाली बहाली को लेकर 12 जुलाई को आयोजित काउसंलिंग में सोमवार को 50 नियोजन इकाई की काउसलिंग रद्द कर दी गई है। पहले के रद्द कई नियोजन इकाई की काउसंलिंग में कई को क्लीन चिट मिल गई है तो कई नए नियोजन इकाई पर कार्रवाई की गाज गिरी है। 

12 जुलाई को जिले के 63 नियोजन इकाई की काउसंलिंग रद्द की गई थी। काउसंलिंग के दौरान इन नियोजन इकाईयों में धांधली, गड़बड़ी का मामला सामने आया था जिसके बाद देर शाम बीईओ की रिपोर्ट पर काउसंलिंग रद्द की गई थी। काउसंलिंग के बाद भी कई नियोजन इकाई में अनियमितता की शिकायत मिली थी जिसके बाद विभाग ने सीडी से जांच का आदेश दिया था। तीन दिन तक विडियोग्राफी की सीडी से जांच के बाद सोमवार देर शाम विभाग को रिपोर्ट सौंपी गई। जांच में कई नए नियोजन इकाई की काउसंलिंग  रद्द की गई वहीं कई पहले के रद्द वाले नियोजन इकाई क्लीन चिट भी दे दी गई। गायघाट के रद्द 17 नियोजन इकाई में 13 नियोजन इकाई की काउसंलिंग दुबारा बहाल कर दी गई है। इसी तरह मोतीपुर में रद्द 6 नियोजन इकाई की काउसंलिंग भी फिर से बहाल कर दी गई है। पुराने और नए को मिलाकर जिले में कुल 50 नियोजन इकाई की काउसंलिंग अब रद्द हो गई है। इन नियोजन इकाईयों में अब अगस्त वाले शिड्यूल में काउसंलिग कराई जाएगी। 

अधिकारियों ने कहा-कई नियोजन इकाई में अभ्यर्थियों की शिकायत नहीं हुई साबित
डीईओ अब्दुसलाम अंसारी ने कहा कि कई नियोजन इकाई में अभ्यर्थियों की शिकायत साबित नहीं हुई। ऐसे नियोजन इकाई की काउसंलिंग बहाल कर दी गई है। बोचहां, मड़वन, कुढ़नी समेत कई नियोजन इकाई में काउसंलिंग के बाद अभ्यर्थियों की शिकायत आई थी जिसके आलोक सीडी से जांच की गई और यह सही पाया गया। जहां-जहां सही पाया गया, वहां का नियोजन रद्द कर दिया गया है। 

विभिन्न नियोजन इकाई में काउसंलिंग रद्द 
गायघाट में अब केवल चार नियोजन इकाई की काउसंलिंग रद्द की गई। इसमें कमरथु, जारंग प.,सुस्ता और केवटसा पंचायत नियोजन इकाई शामिल है। 
पारू में पहले भी सभी 28 पंचायत नियोजन इकाई में काउसंलिंग रद्द की गई थी। अभी भी यहां आंकड़ा 28 ही है। 

सकरा में पहले पांच नियोजन इकाई में काउंसिलिंग रद्द था, अब एक और नया जुड़ गया। कुल 6 नियोजन इकाई में यहां रद्द किया गया। इसमें कटेसर, रामपुर कृष्ण, राजापाकड़, रघुनाथपुर, बाजी बुजुर्ग , रूपनपट्टी साहेबगंज में पहले तीन रद्द था। जांच के बाद 4 और जुड़ गया। कुल 7 नियोजन इकाई में काउसंलिंग रद्द हुई। परसौनी, माधोपुर हजारी, राजेपुर, बसंतपुर, सरैया, जगदीशपुर, हलीमपुर बोचहां में एक नया मझौली रद्द किया गया। मड़वन में एक नया रक्सा नियोजन इकाई का रद्द किया गया। कुढ़नी में एक नया केरमाडही नियोजन इकाई का रद्द किया गया। सरैया में एक दातापुर पछभिरवा नियोजन इकाई का रद्द किया गया।