विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक पिछले हफ्ते दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के 34 लाख नए मामले आए जो उससे पिछले हफ्ते के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने बताया कि मौतों की संख्या में कमी आने का सिलसिला जारी है और गत सप्ताह करीब 57 हजार लोगों की जान गई।
डब्ल्यूएचओ ने बताया, ‘इस दर से अगले तीन हफ्ते में विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20 करोड़ के पार जाने की आशंका हैं। विश्व निकाय ने रेखांकित किया कि पश्चिमी प्रशांत और यूरोपीय क्षेत्र में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले बढ़े। हालांकि, पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक मामले इंडोनेशिया, ब्रिटेन,ब्राजील, भारत और अमेरिका में आए।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वायरस के नए प्रकार,कोविड-19 नियमों में ढील और टीकाकरण के बावजूद कुछ देशों में असुरक्षित आबादी की संख्या अधिक होने से संक्रमण बढ़ा है। विश्व स्वास्थ्य निकाय ने देशों से अपील की है कि वे इस साल के अंत तक अपनी आबादी के कम से कम 40 प्रतिशत हिस्से का टीकाकरण सुनिश्चित करें। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक अबतक दुनिया में कोविड-19 टीके की तीन अरब खुराक दी गई है जिनमें से मात्र एक प्रतिशत खुराक गरीब देशों के लोगों को मिली है।