Friday , February 10 2023

ओलंपिक शुरू होने से एक दिन पहले टोक्यो में कोविड-19 के करीब 2000 मामले

टोक्यो में गुरूवार को पिछले छह महीने से सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किये जबकि एक दिन बाद ओलंपिक खेल शुरू होंगे। इससे ओलंपिक खेलों के दौरान संक्रमण की स्थिति खराब होने की चिंता बढ़ गयी हैं। गुरूवार को 1,979 नये मामले दर्ज किये गये जो 15 जनवरी को दर्ज किये गये सर्वाधिक 2,044 मामलों के बाद सबसे ज्यादा मामले हैं। 

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने 12 जुलाई को टोक्यो में 22 अगस्त तक कोरोना आपात स्थिति लगायी थी, लेकिन इसके बावजूद तब से रोज के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जापान में कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद करीब 853,000 मामले सामने आये हैं और 15,100 लोग जान गंवा चुके हैं।

कोरोना के कारण ही टोक्यो ओलंपिक को पिछले साल एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन इस साल भी एथलीटों के टोक्यो पहुंचने के बाद कोरोना के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। टोक्यो पहुंचने के बाद कई एथलीट और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। हाल ही में चेक गणराज्य की वॉलीबॉल खिलाड़ी मार्केता नौशचु और नीदरलैंड की ताइक्वांडो खिलाड़ी रेशमी आगिंक को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद ओलंपिक खेलों से हटना पड़ा। इन दोनों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद खेलों से जुड़े खिलाड़ियों के संक्रमण के मामले 10 तक पहुंच गए हैं।