प्रदेश के 75 में से 51 जिलों में शुक्रवार को कोरोना का कोई भी नया केस नहीं मिला जबकि 22 जिले ऐसे रहे जहां नए केसों की संख्या 5 या उससे कम दर्ज की गई। सिर्फ दो जिले प्रयागराज और लखनऊ ऐसे रहे जहां क्रमश: 11 व 10 नए केस मिले। यही स्थित सक्रिय केसों की रही सूबे के सात जिलों में अब एक भी सक्रिय केस नहीं रह गया है जबकि 31 जिलों में 5 या उससे कम सक्रिय केस रह गए हैं। इसी प्रकार से 9 ऐसे जिले हैं जहां सक्रिय केसों की संख्या 10 या उससे कम है जबकि 11 जिले ऐसे हैं, जहां सक्रिय केसों की संख्या 15 या उससे कम है।
वहीं 10 जिले ऐसे रह गए हैं, जहां 30 से कम सक्रिय केस बचे हैं जबकि 3 जिले ऐसे हैं जहां 45 या उससे कम सक्रिय मरीज रह गए हैं। शेष बचे 4 जिलों में से प्रयागराज में 95, कुशीनगर में 89, लखनऊ में 88 और मैनपुरी में 71 सक्रिय मरीज अभी भी कोरोना को मात देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार प्रदेश में कुल 994 सक्रिय मरीज हैं जिनमें से 688 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। शेष बचे 306 कोरोना मरीजों में से 202 मरीजों का इलाज प्रदेश के विभिन्न जिलों के लेबल दो अस्पताल में किया जा रहा है जबकि बाकि के 104 कोरोना मरीज जिनकी हालत गम्भीर है लेबल 3 अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
इस बीच अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते एक दिन में कुल 2,28,136 सैम्पल की जांच की गई है। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 6,35,45,093 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले आए हैं जबकि इस दौरान ही 86 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 प्रतिशत है। यह भी बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में 7,50,034 वैक्सीन की डोज दी गई है। अब तक कुल 4,36,85,394 डोजें लगाई जा चुकी है।
कोरोना संक्रमण के टॉप टेन जिले
जिले नए मामले स्वस्थ
प्रयागराज 011 006
लखनऊ 010 004
गोरखपुर 004 010
वाराणसी 003 002
गौतमबुद्धनगर 003 007
कानपुर नगर 003 004
गाजियाबाद 003 004
मेरठ 002 003
कुशीनगर 002 012
देवरिया 002 000