एस ओपन विजेता अमेरिकी गोल्फर ब्रायसन डिचैम्ब्यू टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने टीम से नाम वापिस ले लिया है। पिछले साल मेजर टूर्नामेंट जीतने वाले ब्रायसन की प्रोटाकॉल के तहत कोरोना जांच की गई थी और उनका नतीजा पॉजिटिव आया।टीम में उनकी जगह पैट्रिक रीड लेंगे। टोक्यो ओलंपिक में गोल्फ स्पर्धा गुरुवार से शुरू होगी। रीड पुरुष गोल्फ में दो बार के ओलंपियन हैं और रियो ओलंपिक भी खेल चुके हैं।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022