Friday , February 10 2023

Tokyo Olympics 2020: सानिया और अंकिता की भारतीय जोड़ी पहले दौर में हारी

भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी रविवार को टोक्यो ओलंपिक महिला युगल के पहले दौर में उक्रेन की नादिया और लियुडमाइला किचेनोक बहनों से हार गई। सानिया और अंकिता ने पहला सेट 6-0 से जीतकर शानदार शुरुआत की लेकिन अगले दो सेट में लय कायम नहीं रख सकी। भारतीय जोड़ी करीब डेढ घंटे तक चला यह मुकाबला 6-0, 7-6, 10-8 से हार गईं। भारत के सुमित नागल ने शनिवार को पुरूष एकल वर्ग में इस्राइल के डेनिस इस्तोमिन को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी। वह जीशान अली (1988 सियोल) और लिएंडर पेस (1996 अटलांटा) के बाद ओलंपिक पुरुष एकल मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने।