बांका जिले में करीब 5 करोड़ की लागत से चांदन नदी पर बना डायवर्जन शुक्रवार की रात नदी में पानी के तेज बहाव के बीच बह गया। डायवर्जन बह जाने के बाद बांका जिला मुख्यालय से 3 प्रखंडों के सैकड़ों गांवों का संपर्क सीधे रूप से टूट गया है। मालूम हो कि चांदन नदी का पुल विगत 2 साल पूर्व ही ध्वस्त हो गया था।
इसके बाद 5 करोड़ की लागत से तत्कालीन डायवर्जन बनाया गया। पुल निर्माण का कार्य हाल के दिनों में शुरू हुआ है लेकिन डायवर्सन के ही आधार पर जिला मुख्यालय का संपर्क बाराहाट, बौंसी, धोरैया एवं रजौन प्रखंड के सैकड़ों गांव से जुड़ा हुआ था।
लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के बाद चांदन नदी में पानी का तेज बहाव आ गया। जिस कारण डायवर्जन बह गया। डायवर्जन बह जाने के बाद बांका- ढाकामोर मार्ग पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। अब 40 किलोमीटर दूर जाकर फुंसियां हो कर ही लोगो को जाना होगा।