Sunday , May 28 2023

Tokyo Olympics: पहले ही मैच में हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुए अमित पंघाल, युबेरजेन मार्तिनेज ने दी शिकस्त

भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल (52 किग्रा) टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। अमित को टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में कोलंबिया के युबेरजेन मार्तिनेज के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। अमित से इस बार देश को मेडल की उम्मीद थी और पिछले कुछ समय में इस भारतीय बॉक्सर ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। अमित का यह पहला ओलंपिक था और वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। अमित ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की थी और पहले राउंड को भी अपने नाम किया था, लेकिन वह इस लय को आगे कायम नहीं रख सके। पहले ही दौर से कोलंबियाई मुक्केबाज ने पंघाल पर दबाव बना दिया लेकिन पंघाल ने वापसी करके पहले तीन मिनट में 4-1 से जीत दर्ज की । इसके बाद मार्तिनेज की रफ्तार का वह सामना नहीं कर सके। भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा , ‘वह एक दूसरे के साथ प्रैक्टिस कर चुके हैं। उनमें से कुछ में अमित ने आज से बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन कुछ में आज की ही तरह हुआ। यह हैरानी वाला नतीजा नहीं है क्योंकि हमने देखा है कि यह बॉक्सर काफी खतरनाक है।’ दूसरे दौर में मार्तिनेज ने पंघाल पर जबरदस्त प्रहार किया जिसका भारतीय मुक्केबाज जवाब नहीं दे सका। यह सिलसिला आखिरी तीन मिनट में भी जारी रहा और पंघाल सिर्फ बचाव करते रहे।एशियाई खेल 2018 में स्वर्ण पदक और विश्व चैम्पियनशिप 2019 में रजत पदक जीतने वाले पंघाल ने एशियाई खेलों में तीन बार पदक जीता है। वहीं मार्तिनेज 2016 रियो ओलंपिक में लाइटफ्लायवेट में रजत पदक विजेता थे। भारत की लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में पहुंचकर मुक्केबाजी में पदक पक्का कर लिया था। लवलीना ने अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपै की बॉक्सर नियेन चिन चेन को शिकस्त देकर सेमीफाइनल का अपना टिकट कटाया।