भारतीय एथलीट कमलप्रीत कौर ने टोक्यो ओलंपिक का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। कमलप्रीत ने डिस्कस थ्रो स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, अनुभवी खिलाड़ी सीमा पूनिया फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहीं हैं। कमलप्रीत ने अपने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो फेंका, जो कि क्वालीफिकेशन मार्क भी था। कमलप्रीत महज दूसरी एथलीट रहीं, जिन्होंने 64 मीटर का थ्रो फेंका। क्वालीफिकेशन में टॉप पर रहने वाली अमेरिका की वालारी आलमैन के अलावा कमलप्रीत 64 मीटर या अधिक का थ्रो लगाने वाली अकेली खिलाड़ी रहीं। दोनों पूल में 31 खिलाड़ियों में से 64 मीटर का मार्क पार करने वाले या टॉप 12 एथलीटों ने क्वालीफाई किया। सीमा पूनिया पूल ए में 60 और 57 के थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहीं। कमलप्रीत ने पूल बी में पहले प्रयास में 60.29 , दूसरे में 63.97 और आखिर में 64 मीटर का थ्रो फेंका । वहीं पूल ए में सीमा का पहला प्रयास अवैध रहा। दूसरे प्रयास में उन्होंने 60.57 और तीसरे में 58.93 मीटर का थ्रो फेंका। इस स्पर्धा का फाइनल दो अगस्त को होगा। कमलप्रीत अगर इसी प्रदर्शन को फाइनल में दोहराने में सफल रहीं तो वह देश को मेडल दिलाने में जरूर सफल हो सकती हैं।