Friday , February 10 2023

Gold Price Latest: सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, 28289 रुपये हुआ 14 कैरेट Gold का भाव, चांदी में 1495 रुपये की उछाल

Gold Price Today 29th July 2021 :  सोने-चांदी के भाव में गुरुवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। चांदी के रेट में 1495 रुपये प्रति किलो की उछाल देखी गई तो वहीं सोना एक बार फिर 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया है। इसके बावजूद सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से  करीब 7896 रुपये सस्ता है। वैसे एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिवाली तक सोने का भाव 52,500 तक जा सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक अब 24 कैरेट गोल्ढ की कीमत 597 रुपये उछलने के बाद 48358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 448164 जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 44296 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। वहीं 18 कैरेट सोने का भाव भी अब 36269 रुपये हो गया है। जहां तक 14 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो यह  28289 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। 

दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल: चांदी में 1,280 रुपये की उछाल

सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 382 रुपये की तेजी के साथ 46,992 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का पिछला बंद भाव 46,610 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसी तरह, चांदी भी 1,280 रुपये की तेजी के साथ 66,274 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसका पिछला बंद भाव 64,994 रुपये था।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 29 जुलाई 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

शाम का भाव

धातु29 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)28 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4835847761597
Gold 995 (23 कैरेट)4816447570594
Gold 916 (22 कैरेट)4429643749547
Gold 750 (18 कैरेट)3626935821448
Gold 585 ( 14 कैरेट)2828927940349
Silver 99967881 Rs/Kg66386 Rs/Kg1495 Rs/Kg

तेजी की वजह

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, कॉमेक्स में सोने में आई तेजी को दर्शाता दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 382 रुपये की तेजी आई। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया अपरिवर्तित रुख के साथ खुला और बाद में डॉलर के मुकाबले रुपये में चार पैसे का सुधार आया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,817 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी मामूली तेजी के साथ 25.42 डॉलर प्रति औंस हो गया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, अमेरिकी फेडरल गवर्नर का ताजा बयान था कि ब्याज दर में वृद्धि किए जाने के बारे में नहीं सोचा जा रहा है। उनके इस बयान के बाद सुरक्षित आस्ति के रूप में डॉलर पर दबाव बढ़ गया।

सुबह का भाव

धातु29 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)28 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4814747761386
Gold 995 (23 कैरेट)4795447570384
Gold 916 (22 कैरेट)4410343749354
Gold 750 (18 कैरेट)3611035821289
Gold 585 ( 14 कैरेट)2816627940226
Silver 99967499 Rs/Kg66386 Rs/Kg1113 Rs/Kg


IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।