चीन की कंपनी दीदी ग्लोबल इंक ने शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल की इस रिपोर्ट का खंडन किया कि वह जून में अपने अमेरिकी आईपीओ के बाद आई भारी गिरावट के चलते शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार कर रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि निवेशकों की शिकायतों का समाधान करने के लिए दीदी और उसके बैंकर शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार कर रहे हैं।
25 प्रतिशत गिर चुके हैं शेयर के भाव
चीन की सरकार द्वारा देश की बड़ी कंपनियों को डेटा सुरक्षा और विदेशों में शेयर सूचीबद्ध कराने के मुद्दे पर चेतावनी दी थी। दीदी के शेयर अमेरिकी बाजार में 30 जून को सूचीबद्ध होने के बाद से 25 प्रतिशत गिर चुके हैं, क्योंकि कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया गया है और डेटा सुरक्षा को लेकर उसके खिलाफ जांच शुरू की गई है।
दीदी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ”कंपनी पुष्टि करती है कि उपरोक्त जानकारी (वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट) सही नहीं है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह साइबर सुरक्षा समीक्षा में चीन के संबंधित सरकारी अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रही है।