Wednesday , February 8 2023

Weather Update:उत्तराखंड में आज जमकर बरसेंगे मेघा, भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

देहरादून समेत राज्य के कई इलाकों में रविवार को भी बारिश का अनुमान है। जबकि दो अगस्त से भारी बारिश की आशंका जताते हुए चेतावनी जारी की गई है।देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, एक अगस्त को नैनीताल, चंपावत और देहरादून जिले में कहीं-कहीं तीव्र बौछारों के साथ बारिश का अनुमान है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि दो से चार अगस्त तक राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जातते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में मार्ग बंद होने का खतरा रहेगा। नदी-नालों में अतिप्रवाह और संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा गया है। जरूरी नहीं होने पर पहाड़ की यात्राएं टालने की सलाह दी गई है।