Friday , February 10 2023

जून में गिरावट के बाद एक बार फिर से जुलाई में GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार

ST Collection July 2021: मंगलवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से जुलाई के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए गए। पिछ्ले महीने गिरावट के बाद एक बार फिर जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया है। सरकार की तरफ से जारी किए आंकड़ों के अनुसार जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1,16,293 करोड़ रुपये रहा। जोकि जून के मुकाबले अधिक है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद धीरे-धीरे बाजार खुल रहे हैं जिसका असर हमें जीएसटी कलेक्शन में देखा जा सकता है। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार इस बार 1,16,393 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में मिले, जिसमें सीजीएसटी 22,197 करोड़, एसजीएसटी 28,541 करोड़ रुपये और IGST 57,864 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र किए गए 27,900 करोड़ रुपये सहित) रुपये और सेस 7,790 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र 815 करोड़ रुपये सहित) है। पिछले साल इसी महीने की तुलना में इस बार 33% से अधिक जीएसटी कलेक्शन हुआ है। 

महीनाजीएसटी संग्रह करोड़ रुपये में
जुलाई 20211,16,293
जून 202192,849
मई 20211,02,709
अप्रैल 20211,41,384
मार्च 20211,23,000
फरवरी 20211,13,000
जनवरी 20211,20,000
दिसंबर 20201,15,174
नवंबर 20201,04,963
अक्टूबर 20201,05,155
सितंबर 202095,480
अगस्त 202086,449
जुलाई 202087,422
जून 202090,917
मई 202062,009
अप्रैल 202032,294
मार्च 202097,597
फरवरी 2020105366
जनवरी 2020110000