नोएडा में इन दिनों चोरों और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां बेखौफ चोर घरों से साथ ही बेहद सुरक्षित सरकारी संपत्तियों पर हाथ साफ करने से भी गुरेज नहीं करते। ऐसा ही एक मामला यहां शनिवार को देखने को मिला।
चोरों ने सेक्टर-76 और सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के बीच एक्वा लाइन मेट्रो ट्रैक से 570 मीटर केबल चोरी कर ली। इसके कारण काफी देर तक लाइन पर अंधेरा रहा। हालांकि, बाद में कर्मचारियों ने फाल्ट को तलाश कर लाइट को फिर से सुचारु कर दिया। इस मामले में सेक्टर-49 थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई है।
डीएमआरसी के सहायक खंड अभियंता अविनाश कुमार ने सेक्टर-49 थाना पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो लाइन के सेक्टर-76 और सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन के बीच से शनिवार रात चोरों ने करीब 570 मीटर केबल चोरी कर ली है। इस केबल से ही मेट्रो लाइन पर रात के समय उजाला होता है।
उन्होंने बताया कि मेट्रो कर्मचारियों ने जल्द ही फाल्ट को खोज लिया और परेशानी का निदान कर दिया। मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए मेट्रो स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही इलाके के संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर बनाए हुए है।