Friday , February 10 2023

Tokyo Olympics: स्पेन और ब्राजील की पुरुष फुटबॉल टीम ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

टोक्यो ओलंपिक 2020 की फुटबॉल स्पर्धा में स्पेन और ब्राजील की पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। स्पेन ने आइवरी कोस्ट को 5-2 से शिकस्त दी, जबकि ब्राजील ने मिस्र को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल का अपना टिकट कटवाया। स्पेन की ओर से मिकेल ओयारजाबल ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। स्पेन की सेमीफाइनल में जापान से भिड़त होगी। वहीं, ब्राजील को फाइनल में पहुंचने के लिए मैक्सिको धूल चटानी होगी। पुरुषों के फुटबॉल में ओलंपिक का दर्जा यूरोपीय चैम्पियनशिप और कोपा अमेरिका जैसा नहीं है लेकिन फिर भी बड़ी टीमें पदक जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।आइवरी कोस्ट ने क्वार्टर फाइनल में नियमित समय में स्पेन को बराबरी पर रोके रखा लेकिन हाल ही में यूरो क्वार्टर फाइनल में गोल कर टीम को अंतिम चार में पहुंचने वाले ओयारजाबल ने यहां भी गोलकर टीम को अहम बढ़त दिलाई। स्पेन ने इसके बाद दो और गोल कर 5-2 से जीत दर्ज की। टीम को सेमीफाइनल में जापान से भिड़ना है जिसने न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। इससे पहले नियमित और अतिरिक्त समय में  दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही थी। रियो ओलंपिक (2016)  में घरेलू सरजमी पर गोल्ड मेडल जीतने वाली  ब्राजील की टीम ने 37 वें मिनट में मैथियस कुन्हा के गोल के दम पर  मिस्र पर 1-0 की जीत के साथ खिताब बचाने की ओर अपना कदम बढ़ा दिया। ब्राजील के सामने मैक्सिको की चुनौती होगी जिसने दक्षिण कोरिया को 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की है।