Friday , February 10 2023

Tokyo Olympics 2020: पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने बताया, बेल्जियम के खिलाफ भारतीय पुरुष हॉकी टीम से कहां हुई गलती

टोक्यो ओलंपिक 2020 के मेंस हॉकी सेमीफाइनल में भारत की पुरुष हॉकी टीम को बेल्जियम के खिलाफ 2-5 से हार का सामना करना पड़ा है। हार के बाद भी भारतीय टीम के पास मेडल जीतने का मौका है। भारतीय टीम अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी। भारतीय टीम एक समय मुकाबले में तीसरे क्वार्टर तक 2-2 की बराबरी पर थी। लेकिन चौथो और अंतिम क्वार्टर में टीम का डिफेंस पूरी तरह से लड़खड़ा गया और उसे 2-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के बाद भारतीय टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया। इस महामुकाबले में भारत की ओर से हरमनप्रीत और मनदीप सिंह ने एक-एक गोल किए। वहीं, विजेता बेल्जियम के लिए एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने तीन गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी। सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा होने लगी है। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की का मानना है कि इस तरह के बड़े मंच पर जब टीम बढ़त नहीं लेगी तो उसे मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। टिर्की ने कहा, ‘ बड़े टूर्नामेंट में जब हम ठीक समय पर लीड नहीं कर पाएंगे तो परेशानी हो सकती है और आज वो ही हुआ। हमारे भारतीय खिलाड़ियों ने मैच बहुत अच्छा खेला। हमारे पास काफी सालों के बाद फाइनल में जाने का मौका था, जो हमने गंवा दिया।’भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए, इसको गोल में तब्दील कर भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। फिर 8वें मिनट में मनदीप सिंह ने शानदार बैकहैंड शॉट से भारत की ओर से दूसरा गोल दागा। पहले क्वार्टर के बाद भारत 2-1 से आगे था, दूसरे क्वार्टर में बेल्जियम की ओर से बराबरी का गोल दागा गया। तीसरे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हुआ, दोनों टीमें गोल के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती नजर आईं, लेकिन किसी को भी कामयाबी नहीं मिली। चौथे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम पूरी तरह से हावी नजर आई और उनके हमलों का भारतीय टीम के पास कोई जवाब नहीं दिखा। तीसरे क्वार्टर तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद भारतीय टीम को 2-5 से हार का सामना करना पड़ा।