अगर आप अडानी समूह की कंपनियों में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका आने वाला है। सोमवार को खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar LTD) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा किया है। कंपनी फार्चून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है और क्षेत्र की प्रमुख इकाई है। आपको बता दें, अडाणी विल्मर लिमिटेड में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और विलमर इंटरनेशनल लिमिटेड का 50-50 प्रतिशत भागीदारी है।
विवरण पुस्तिका के अनुसार अडाणी विल्मर आईपीओ के तहत 4,500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी करेगी। अडाणी समूह ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, ”इसमें बिक्री पेशकश शामिल नहीं है।” कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का उपयोग मौजूदा विनिर्माण संयंत्रों के विस्तार और नए कारखाने लगाने में होने वाले खर्च में करेगी। इसके अलावा कंपनी कर्ज चुकाने, रणनीतिक अधिग्रहण और निवेश तथा सामान्य कंपनी कार्यों में भी इस राशि का उपयोग करेगी।
यह अडानी समूह की सातवीं कंपनी होगी जोकि शेयर बाजर में लिस्ट होगी। इससे पहले अडानी पोर्ट, अडानी एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर सहित 6 कंपनियां पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं। देश में फाॅर्चूयन ब्रांड ऑयल का बाजार में करीब 20% हिस्सेदारी है। कंपनी के मौजूदा 40 यूनिट पर 16,800 टन रिफाइनिंग कैपेसिटी है। वहीं, पैकेजिंग कैपेसिटी 12,900 टन है। इसके अलावा कंपनी बासमती चावल, दाल और सोया का भी पैकेजिंग करती है।