Saturday , May 27 2023

एलन मस्क की उम्मीदों को झटका, इस मामले में मोदी सरकार नहीं देगी राहत

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बीते दिनों एलन मस्क ने भारत सरकार से इलेक्ट्रिक कारों पर आयात शुल्क में कटौती की मांग की थी। अब सरकार की ओर से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क में कटौती की योजना नहीं है।केंद्र सरकार में मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने संसद को बताया, “भारी उद्योग मंत्रालय में ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए घरेलू कर और चार्जिंग स्टेशन जोड़ने जैसे कुछ अन्य कदम उठा रही है। सरकार की ओर से ये बयान ऐसे समय में आया है जब एलन मस्क ने आयात शुल्क कम करने की मांग की है। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला ने पिछले महीने परिवहन और उद्योग मंत्रालयों को पत्र लिखकर इलेक्ट्रिक कारों पर आयात शुल्क को 60 -100 फीसदी की मौजूदा सीमा से 40 फीसदी तक कम करने का अनुरोध किया था।इसके बाद एलन मस्क ने ट्विटर पर कहा था कि भारत में आयात शुल्क दुनिया में सबसे ऊंचा है। इसके साथ ही मस्क ने कहा है कि अगर कंपनी भारत में आयातित वाहनों के साथ सफल रहती है, तो बाद में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर विचार कर सकती है। 

बता दें कि टेस्ला, भारत में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है।  फिलहाल भारत 40,000 डॉलर से अधिक की कीमत की पूरी तरह आयातित कार पर सीआईएफ (लागत, बीमा और भाड़े) के साथ 100 फीसदी का आयात शुल्क लगाता है। इससे कम लागत की कार पर आयात शुल्क की दर 60 फीसदी है।