Friday , February 10 2023

Nokia 400: आ रहा नोकिया का Android फीचर फोन, Whatsapp-Youtube सब चलेगा

हाल ही में नोकिया का एक नया फीचर फोन सामने आया है। इस फीचर फोन की खासियत है कि यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। एक यूट्यूब चैनल ने फोन इस्तेमाल करने का वीडियो पोस्ट किया है। बता दें कि साल 2019 से खबरें आ रही थीं कि नोकिया अपने फीचर फोन के लिए एक एंड्रॉइड वर्जन पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फीचर फोन का नाम Nokia 400 होगा। अब ताजा वीडियो के चलते फोन के जल्द आने की खबरें चल रही हैं। 

क्या होगा Nokia 400 में खास
नए हैंड्स-ऑन वीडियो में पहले एंड्रॉइड-रनिंग फीचर फोन को साफ तौर पर देखा जा सकता है। दिखने में यह फोन आम फीचर फोन जैसा ही है। इसमें एक छोटा डिस्प्ले, T9 कीपैड, रिमूवेबल बैक पैनल और एक मैट पॉली कार्बोनेट बॉडी है। इसमें नोकिया फीचर फोन में मिलने वाले सभी बेसिक फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसके होम स्क्रीन पर ढेर सारे एंड्रॉइड ऐप्स देखने को मिलते हैं, जिसमें Google Assistant भी शामिल है। 

Youtube और Google जैसे ऐप्स
नोकिया फीचर फोन में Google क्रोम ब्राउज़र, यूट्यूब, शेयर और कैमरा आइकन दिए गए हैं। ऐप्स की पूरी लिस्ट खोलने के लिए सेंटर में एक बटन भी दिया गया है। फोन के ऐप ड्रॉअर में एयरटेल ऐप, फाइल मैनेजर, कैलकुलेटर, क्लॉक, गैलरी जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप दिए गए हैं। Nokia 400 एंड्रॉइड 8.1.0 ऑरियो पर काम करता है और 512MB रैम के साथ आता है।