रेडमी आज भारत में अपनी लैपटॉप सीरीज RedmiBook को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस सीरीज के साथ भारतीय लैपटॉप बाजार में एंट्री करने वाली है। रेडमीबुक सीरीज के तहत कंपनी भारत में दो लैपटॉप- RedmiBook 15 और RedmiBook 14 लॉन्च कर सकती है। ये लैपटॉप 11th Gen इंटेल कोर i3 और कोर i5 प्रोसेसर के साथ आएंगे।रेडमीबुक सीरीज के लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी। यह एक वर्चुअल इवेंट होगा और इसे आप कंपनी के यूट्यूब और फेसबुक पेज पर लाइव देख सकेंगे। आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकते हैं। रेडमी के ये लैपटॉप चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन में आएंगे और इनकी कीमत 50 हजार रुपये से कम होगी।
रेडमीबुक सीरीज में मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
शाओमी ने पहले ही कन्फर्म दिया है कि लॉन्च होने वाले नए लैपटॉप में कम से कम एक का स्क्रीन साइज 15.6 इंच होगा और वह 11th इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इन लैपटॉप में कंपनी दमदार बैटरी ऑफर करने वाली है, जो 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आएंगे।कुछ दिन पहले आई लीक रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ये लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। नए लैपटॉप में कंपनी फुल एचडी डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। इन लैपटॉप में कम से कम 8जीबी रैम मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि रेडमीबुक में 256जीबी और 512जीबी के PCIe SSD स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो इन लैपटॉप में ड्यूल बैंड वाई-फाई के साथ ब्लूटूछ 5.0, यूएसबी 3.1 टाइप-C, यूएसबी टाइप-A, USB 2.0, HDMI और एक ऑडियो जैक दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस लैपटॉप को 65 वॉट के चार्जर के साथ ऑफर करेगी।