Friday , February 10 2023

30 दिन वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, बिना daily limit के यूज कीजिए डेटा

Reliance Jio, Airtel, और Vodafone Idea ने पिछले दिनों अपने कुछ नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इन प्लान की खास बात है कि इनमें डेटा इस्तेमाल करने की कोई डेली लिमिट नहीं है। प्लान में एक सीमित डेटा दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल वैलिडिटी के भीतर कभी भी किया जा सकता है। ये प्लान उन लोगों के लिए खास हैं, जो वैसे तो कम ही डेटा यूज करते हैं लेकिन कभी कभी ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ जाती है। आज हम आपको रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के 30 दिन की वैलिडिटी के साथ no daily data limit वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं

Reliance Jio का 30 दिन वाला प्लान
रिलायंस जियो का 247 रुपये का प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यह किसी भी कंपनी का सबसे सस्ता 30 दिन वाला प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 25जीबी डेटा मिलता है। डेटा इस्तेमाल करने की कोई डेली लिमिट नहीं है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। इसके साथ ही जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया गया है। 

Vodafone Idea का 30 दिन वाला प्लान
इस तरह की सुविधा के साथ वोडाफोन-आइडिया के पास 267 रुपये का प्लान आता है। यानी यह जियो प्लान से 20 रुपये महंगा है। सुविधाओं की बात करें तो Vi के इस प्लान में 30 दिन के लिए 25 जीबी डेटा मिलता है। सभी ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा, Vi Movies & TV का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है। 

Airtel का 30 दिन वाला प्लान
इन तीनों में सबसे महंगा 30 दिन का प्लान एयरटेल का ही है। एयरटेल के प्लान की कीमत 299 रुपये है। हालांकि इसमें थोड़ी ज्यादा सुविधाएं है। एयरटेल प्लान में ग्राहकों को कुल 30 जीबी डेटा दिया जाता है। डेटा इस्तेमाल करने की कोई डेली लिमिट नहीं है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS के अलावा Airtel Thanks, Prime Video मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, और Airtel Xstream Premium जैसी मेंबरशिप मिलती है।