Friday , February 10 2023

नालंदा हत्‍याकांड से पहले विवाद की सूचना पर भड़क गया था थानेदार, फरियादी से बोला, ‘तुम्हें जहां फोन करना है करो…’

नालंदा जिले के छबिलापुर थाना क्षेत्र स्थित लोदीपुर गांव में बुधवार को गोली मारकर छह लोगों की हत्या कर दी गयी। मरने वालों में बाप व दो बेटे समेत सभी एक ही परिवार के हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 50 बीघा जमीन को लेकर स्व. रामस्वरूप यादव के बेटों के बीच दस सालों से विवाद चल रहा था। यह मामला न्यायालय में था। इसके बाद उनके एक पुत्र यदुनंदन यादव व अन्य और दूसरे पुत्र महेन्द्र यादव व अन्य के बीच विवाद चल रहा था। 17 अप्रैल 2021 को छबिलापुर थाना में थानेदार के सामने दोनों पक्षों ने बांड भरा था कि कोर्ट का फैसला आने तक खेत नहीं जोतेंगे। 

इसके बाद अचानक से महेन्द्र यादव व अन्य ने बुधवार को बाहर से ट्रैक्टर बुलाकर और आदमी जोहकर खेत की जुताई शुरू कर दी। चार बीघा से अधिक खेत को जोत लिया। यदुनंदन यादव के पुत्र कृष्णदेव प्रसाद ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे उन्होंने छबिलापुर थानेदार को फोन कर यह सूचना दिया कि विपक्षी गोहरान जोहकर खेत की जबरन जुताई कर रहे हैं। इसके बाद थानेदार ने कहा कि तुम्हें जहां फोन करना है करो, 24 घंटा तक नहीं आयेंगे।

खेत को जोतता देखकर दोपहर 12 बजे के आसपास उनके परिवार के लोग बदमाशों को मना करने खेत पर गये। खेत पर जाते ही महेन्द्र यादव व उनके पुत्रों सहित बाहर से आये लोगों ने तड़ातड़ गोलियों की बरसात शुरू कर दी। इसमें पांच लोगों की मौत खेत पर ही हो गयी।