Friday , February 10 2023

यूपी: बदायूं में भाजपा से जुड़े पूर्व सैनिक समेत दो लोगों की कार से कुचलकर हत्या, चाचा समेत सात लोगों पर हत्या का केस

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में भाजपा से जुड़े पूर्व सैनिक समेत दो लोगों की कार से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने परिवार के चाचा समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

इस्लामनगर थाना इलाके में बृहस्पतिवार रात भाजपा से जुड़े रिटायर्ड सैनिक आर्येंद्र पाल सिंह और उनके साथ बाइक पर बैठे गांव के गौरव को कार से कुचल दिया गया। आधी रात के बाद बरेली इलाज को ले जाते वक्त दोनों की मौत हो गई। 

आर्येंद्र के भाई अजेंद्र पाल सिंह ने अपने परिवार के चाचा समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि तालाब में मछली पालन को लेकर इन लोगों से भाई का विवाद चल रहा था और वह उसे हत्या की धमकी दे चुके थे। 

बताते हैं कि दबंग आरोपी पहले भी एक शख्स की हत्या करके उसका शव कार में बांधकर खींच चुके हैं। फरार आरोपियों की तलाश में इस्लामनगर पुलिस दबिश दे रही है। एसएसपी ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही घटनाक्रम का सच सामने आएगा।