रसड़ा :अपने कर्मो से बलिया को शर्मसार करने वाला को आज गोरखपुर जनपद के चौरी-चौरा थाना पुलिस ने मंगलवार की रात को क्षेत्र के कोप गांव में एक मकान पर छापा मारकर गैंगरेप के आरोपी वांछित युवक मुनरिका को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे अपने साथ लेकर गोरखपुर चली गई। गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि वह पिछले दिनों चौरी-चौरा थाना क्षेत्र में हुए गैंगरेप में आरोपी है। क्रांइम ब्रांच की पुलिस ने रसड़ा पुलिस के सहयोग से सबसे पहले कोप-कुरेम निवासी सूरज को उठाया लेकिन कुछ दूर जाने के बाद जब उसे पता चला कि यह युवक उस मामले में वांछित नहीं है तो छोड़ दिया। इसके बाद उसी गांव में छापेमारी कर मुख्य आरोपी मुनीर को गिरफ्तार कर लिया।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022