स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के जफरपुर कलां इलाके से 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 20 अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस को चकमा देने के लिए वह गुब्बारे बेचने वाले के वेश में रहता था।
पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि हथियार तस्करी के आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले मुफीद के रूप में हुई है। वह दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई करता था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अत्याधुनिक पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति शुक्रवार को दिल्ली में हथियारों की सप्लाई करने आएगा और उसे यहां घुम्मनहेड़ा मोड़ के पास पकड़ा जा सकता है। पुलिस ने एक आदमी को अपनी पीठ पर बैग लिए और हाथ में कुछ गुब्बारे लिए उस जगह के पास देखा। पहली नजर में वह गुब्बारे बेचने वाला लग रहा था। पुलिस कर्मियों ने जब उसकी तलाशी के लिए सरेंडर करने को कहा तो वह भागने लगा। पुलिस ने कहा कि उसने गुब्बारों को छोड़ दिया और बैग से एक पिस्तौल निकालकर पुलिस के सामने लहराने लगा।
हथियारों की सप्लाई करता था।
डीसीपी ने कहा कि पुलिस को चकमा देने के लिए वह गुब्बारे बेचने वाले के वेश में रहता था। उसके पास से कुल 20 अत्याधुनिक अवैध पिस्तौल, चार राउंड और गुब्बारे के नौ पैकेट बरामद किए गए।
new ad