Friday , February 10 2023

मुजफ्फरपुर: मदरसे में चोरी के आरोप में बिजली के पोल से बांध कर डंडों से पीटा, पूछताछ में पुलिस को खूब छकाया

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के बड़ा जगन्नाथ स्थित मिल्लत कॉलोनी में रविवार को चोरी के आरोप में बिजली पोल से बांधकर एक युवक की डंडे से पिटाई की गई। वह मदरसा में चोरी करने घुसा था, लेकिन पकड़ा गया। उसकी पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

लोगों का आरोप है कि युवक के पास मास्टर चाबी है, जिससे वह किसी भी ताले को खोलकर चोरी करता है। हाल के दिनों में कई घरों में उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। 

वहीं, थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि युवक के पास से आपत्तिजनक या चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ है। उसका सत्यापन किया जा रहा है। घर व मदरसा में चोरी करने का आरोप लगाया गया है। पूछताछ में अपना नाम-पता बदलकर बता रहा है। उसके परिजन को भी बुलाया गया है। अबतक लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी।