भारत की एथलीट धनलक्ष्मी सेकर पिछले दिनों टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करने गईं थीं। लेकिन जब लक्ष्मी वहां से लौट कर घर पहुंची, उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उन्हें घर पहुंचते ही खबर मिली कि उनकी बहन की मौत हो गई है, ये खबर सुनते ही लक्ष्मी पूरी तरह से टूट गईं और सड़क पर ही फूट-फूट कर रो पड़ीं।
दरअसल धनलक्ष्मी टोक्यो ओलंपिक में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में गईं थीं। लक्ष्मी 4×400 रिले रेस में भाग ले रहीं एथलीट सुभा वेंकटरमन की रिजर्व खिलाड़ी थीं। जब वे अपने घर तिरूचीपल्ली पहुंची तो उनका शानदार स्वागत हुआ। उसी दौरान उन्हें पता चला कि उनकी बहन की बीमारी के बाद निधन हो गया है। उनके परिजनों ने उनसे ये खबर इसलिए छिपा कर रखी क्योंकि उनका खेल प्रभावित ना हो।
धनलक्ष्मी ने एनआईएस में सिलेक्शन ट्रायल के दौरान सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर हीट्स में पीटी उषा के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 100 मीटर दौड़ में दुती चंद के खिलाफ स्वर्ण पदक जीता था। ‘गुंटूर एक्स्प्रेस’ ने 200 मीटर में 23.26 सेकंड का नया रिकॉर्ड बनाया था, जिसने ‘पायोली एक्स्प्रेस’ पीटी उषा टीम 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 23.30 सेकंड में उस दूरी को तय किया था। उन्होंने 100 मीटर में 11.39 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता था।
new ad