Friday , February 10 2023

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए संजय मांजरेकर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, रविंद्र जडेजा को नहीं किया शामिल

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और अब दोनों टीमें दूसरे टेस्ट की तैयारियां कर रही हैं। यह मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे संजय मांजरेकर ने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। हैरानी वाली बात यह है कि मांजरेकर ने नॉटिंघम में बल्ले से शानदार 56 रनों की पारी खेलने वाले रविंद्र जडेजा को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। मांजरेकर ने अपनी इस टीम में सिर्फ चार गेंदबाजों को ही चुना है।विराट कोहली ने टॉस हारकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों सहित कुल पांच बॉलरों को उतारा था, लेकिन मांजरेकर ने अपनी इस टीम में बस तीन तेज गेंदबाज चुने हैं। इसके अलावा स्पिनर के रूप में उन्होंने जडेजा की जगह आर अश्विन को मौका दिया है। मांजरेकर ने इस टीम में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह हनुमा विहारी के रूप में एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज को शामिल किया है। जडेजा और ईशांत के अलावा मांजरेकर ने इस टीम में वे सभी खिलाड़ी रखे हैं, जो पहले मैच में शामिल रहे हैं।

बेशक आखिरी दिन बारिश की वजह से भारत के हाथों से पहला टेस्ट निकल गया हो, लेकिन टीम दूसरे टेस्ट में बढ़त के साथ उतरेगी। यह मैच ड्रॉ हो जाने की वजह से दोनों ही टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम के तहत चार-चार प्वॉइंट्स मिले हैं। मैच में भारत के खिलाफ दोनों ही पारियों में शानदार खेल दिखाने के लिए इंग्लिश कप्तान जो रूट को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

संजय मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्रर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।