Tuesday , January 31 2023

…तो ‘खेत जोतता किसान’ सिंबल पर लड़ेंगे मुलायम सिंह

सपा का साइकिल जब्त होने की स्थिति में मुलायम सिंह यादव खेत जोतता किसान चुनाव चिह्न पर अपने प्रत्याशी खड़ा कर सकते है। निर्वाचन आयोग ने खेत जोतता किसान चुनाव चिह्न लोकदल को आवंटित किया है।mulayam-singh-yadav_1484166748

1980 में लोकदल की स्थापना के समय यही उसका सिंबल था। इस समय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुनील सिंह हैं। चौधरी चरण सिंह के जमाने में मुलायम सिंह यादव लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।

जिस तरह सिंबल जब्त होने पर पर अखिलेश खेमे की ओर से बरगद या मोटर साइकिल सिंबल पर लड़ने की चर्चा है, उसी तरह मुलायम खेत जोतता किसान सिंबल पर प्रत्याशी उतार सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अधिकृत तौर से किसी ने कुछ नहीं कहा है।