Friday , February 10 2023

Gold Price Today: सोने-चांदी के भाव औंधेमुंह गिरे, चांदी 2702 तो साेना 1091 रुपये टूटा, चार महीने के निचले स्तर पर Gold

Gold Price Today 9th, Aug 2021 : कीमती धातुओं में वैश्विक बिकवाली को देखते हुए भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव औंधेमुंह गिरे हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में शुक्रवार के मुकाबले 24 कैरेट सोना 1091  रुपये सस्ता खुला, वहीं चांदी 2702 रुपये प्रति किलो के भारी नुकसान के साथ खुली। आज सोना अपने ऑल टाइम हाई से 9698 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। इस दौरान चांदी भी 9300 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टूट चुकी है। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। वहीं, आज  एमसीएक्स पर सोना वायदा 1.3% या 600 रुपये गिरकर चार महीने के निचले स्तर 46,029 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 1.6% या 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 63,983 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। पिछले सत्र में सोने और चांदी में क्रमश: 1,000 और 2,000 रुपये की गिरावट आई थी।इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 9 अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे..

धातु9 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)6 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4655647647-1091
Gold 995 (23 कैरेट)4637047456-1086
Gold 916 (22 कैरेट)4264543645-1000
Gold 750 (18 कैरेट)3491735735-818
Gold 585 ( 14 कैरेट)2723527873-638
Silver 99964025 Rs/Kg66727 Rs/Kg-2702 Rs/Kg

वैश्विक बाजारों में सोने की दरों में आज 4.4 फीसद तक की गिरावट आई है। सत्र में पहले 1,684.37 डॉलर को छूने के बाद हाजिर सोना 2.3% गिरकर 1,722.06 डॉलर प्रति औंस हो गया। शुरुआती कारोबार में 7.5% की गिरावट के बाद चांदी संभली और  2.6% गिरकर 23.70 डॉलर पर थी।

वहीं आज सॉवरेन गोल्ड बांड योजना 2021-22 ..सीरीज की पांचवीं किस्त खुलकर 13 अगस्त को बंद होगी। इसके निपटान की तिथि 17 अगस्त, 2021 रहेगी। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको 50 रुपये प्रति ग्राम अतिरिक्त छूट मिलेगी। इससे पहले सीरीज चार के लिए निर्गम मूल्य 4,807 रुपये प्रति ग्राम था। यह 12 जुलाई को खुलकर 16 जुलाई को बंद हुआ था।