Tuesday , May 16 2023

Sovereign Gold Bond : मोदी सरकार बेच रही है सस्ता सोना, खरीदने से पहले जान लें जरूरी बातें 

 अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। 9 अगस्त से 13 अगस्त तक साॅवरेन गोल्ड बाॅन्ड में निवेश किया जा सकता है। प्रति दस ग्राम के लिए आपको 4,790 रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि यह साॅवरेन गोल्ड बाॅन्ड की पांचवी किश्त है। इससे पहले 12 जुलाई से 16 जुलाई के दौरान भी साॅवरेन गोल्ड बाॅन्ड में निवेश का मौका मिला था। अगर आप इस साॅवरेन गोल्ड बाॅन्ड की पांचवी किश्त में निवेश करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यानी प्रति दस ग्राम कीमत गिरकर 4,740 रुपये हो जाएगी। हाल ही में एक फंड मैनेजर ने अनुमान जताया था कि आने वाले 5 सालों में गोल्ड की कीमत 1 लाख के पार पहुंच जाएगी। ऐसे में साॅवरेन गोल्ड बाॅन्ड में निवेश करना अच्छा विकल्प हो सकता है। 

गोल्ड बाॅन्ड की खासियत 

स्टोरेज की समस्या से मुक्ति: डिजिटल गोल्ड की रख रखाव की समस्या से भी जूझना नहीं पड़ता है।

तरलता: बॉन्ड जारी होने के पखवाड़े के भीतर स्टॉक एक्सचेंजों पर तरलता के अधीन हो जाते हैं।

रिटर्न की गारंटी: इसकी सबसे खास बात होती है कि निवेशक को सोने के भाव बढ़ने का लाभ तो मिलता ही है। साथ ही उन्हें इन्वेस्टमेंट रकम पर 2.5 फीसदी का गारंटीड फिक्स्ड ​इंटरेस्ट भी मिलता है।
 
Tax में छूट:
 इस पर तीन साल के बाद लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा (मैच्योरिटी तक रखने पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगेगा) 

लोन की सुविधा: वहीं इसका लोन के लिए  इसका उपयोग कर सकते हैं। इन बॉन्ड्स की अवधि 8 साल की होती है और 5वें साल के बाद ही प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है। 

GST और मेकिंग चार्ज से छूट : फिजिकल गोल्ड की तरह जीएसटी और मेकिंग चार्ज से छुट्टी।