Friday , February 10 2023

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 54,400 और निफ्टी 16300 के पार

Share Market Live:  शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई।  बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 107.99 अंकों की उछाल के साथ 54,385.71 के स्तर पर खुला।  वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बढ़त के साथ 16,281.35 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 204.58 अंकों की बढ़त के साथ 54,482.30  के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 64.10 अंकों की तेजी के साथ 16,302.30 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में टेक महिंद्रा, एचसीएलटेक, इन्फोसिस, विप्रो और अल्ट्राटेक के स्टॉक थे। वहीं, लूजर में ओएनजीसी, हिन्डाल्को, टाटा कंज्यूमर, रिलायंस और बजाज फाइनेंस के शेयर थे। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एमएंडएम में हुई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाइटन, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स भी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज और एचडीएफसी बैंक में गिरावट देखने को मिली।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 215.12 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,277.72 पर और निफ्टी 56.40 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 16,238.20 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 69.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।  अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सोल के शेयर मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.82 प्रतिशत गिरकर 69.41 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 74.25 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.21 पर कमजोर खुला, और फिर 74.25 तक गिर गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.15 पर बंद हुआ था।

नौ कंपनियों का पूंजीकरण बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,22,591.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में बजाज फाइनेंस को छोड़कर शीर्ष 10 की सूची की अन्य सभी कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

चार कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे, 14,628 करोड़ रुपये जुटाने पर नजर

IPO  बाजार में आयी तेजी के बीच चार कंपनियां कुल 14,628 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने के लिए अगले सप्ताह अपना आईपीओ लाने जा रही हैं।  देवयानी इंटरनेशनल, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, विंडलास बायोटेक और एक्सारो टाइल्स ने पिछले हफ्ते 3,614 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपनी शुरुआती शेयर बिक्री शुरू की थी। 

चालू वित्त वर्ष में अबतक 16 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 30,666 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जबकि पिछले पूरे वित्त वर्ष में 30 कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से 31,277 करोड़ रुपये जुटाए थे। बाजार विश्लेषकों को उम्मीद है कि पूरे 2021-22 के दौरान आईपीओ बाजार में तेजी बनी रहेगी। सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट में इक्विटीज के प्रमुख हेमांग कपासी ने कहा कि 70,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेष वर्ष के लिए 40 आईपीओ लाइन में हैं। 

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार निरमा समूह की कंपनी नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन और कारट्रेड टेक सोमवार को अपनी शुरुआती शेयर बिक्री शुरू करेंगी।   वही एपटस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस और केमप्लास्ट सनमार मंगलवार को सार्वजनिक आवेदन के लिए बोलियां प्राप्त करेंगी।  कंपनियां दरअसल कर्ज को चुकाने, पूंजीगत खर्च की जरुरत और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए धन जुटा रही हैं। इसके अलावा आईपीओ के तहत मौजूदा शेयरधारक कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। 

सीमेंट निर्माता नुवोको विस्टास के आईपीओ में 1,500 करोड़ रुपये के शेयरों का ताजा निर्गम का प्रस्ताव शामिल है। इसमें प्रवर्तक नियोगी एंटरप्राइज द्वारा 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री का प्रस्ताव भी है। कंपनी इसके लिए 560-570 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर नौ अगस्त को आवेदन की प्रक्रिया खोलेगी, जो 11 अगस्त को समाप्त होगी। 

इसके अलावा कारट्रेड के आईपीओ में पूरी तरह से 18,532,216 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) होगी। कंपनी इसके लिए 1,585-1,618 रुपये मूल्य पर नौ से 11 अगस्त के बीच आईपीओ खोलेगी।  वही एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम तथा प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 64,590,695 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। कंपनी 346-353 रुपये के मूल्य पर 10 से 12 अगस्त के लिए अपना आईपीओ खोलेगी।