Sunday , May 14 2023

पीएम किसान: आज किसानों के खाते में आएगी 9वीं किस्त पर इन्हें नहीं मिलेगी

PM Kisan Samman Nidhi 9th Installment Latest News: पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। देश के 12.11 करोड़ किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड हैं। आज दोपहर 12:30 मिनट पर करोड़ों किसानों के खातों में अगस्त-नवंबर की 2000 रुपये की किस्त गिरेगी। बता दें सोमवार यानी आज पीएम नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से देशभर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19500 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे।  सबसे पहले आज अपना स्टेटस चेक कर लें… 

अगली किस्त मिलेगी या नहीं, ऐसे चेक करें लिस्ट
स्टेप-1: वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। 
स्टेप-2: होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं। 
स्टेप-3:यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-4:इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
स्टेप-5:इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट

इन्हें नहीं मिलेगी किस्त

डॉक्टर, सीए, वकील आदि भी इस योजना से बाहर हैं। पीएम किसान सम्मान स्कीम का लाभ अब उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनके नाम पर खेत होगा। मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री उन्हें पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता। अगर कोई व्यक्ति खेत का मालिक है, लेकिन उसे 10000 रुपये महीने से अधिक पेंशन मिलती है तो वह भी इस योजना का पात्र नहीं है।

9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19500 करोड़ रुपये आएंगे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करने से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों का जीवन आसान बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ऐसा ही एक प्रयास प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना है, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘देश के परिश्रमी किसानों के जीवन को अधिक से अधिक आसान बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुझे कल दोपहर 12.30 बजे पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।’उन्होंने आगे लिखा, ‘इस योजना से जिस प्रकार हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है, वो अत्यंत हर्ष का विषय है।’ पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है। इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की तीन किस्तों में प्रत्येक चार माह में प्रदान किया जाता है। धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है।उन्होंने आगे लिखा, ‘इस योजना से जिस प्रकार हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है, वो अत्यंत हर्ष का विषय है।’ पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है। इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की तीन किस्तों में प्रत्येक चार माह में प्रदान किया जाता है। धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है।