Friday , February 10 2023

ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स, निफ्टी का नया रिकॉर्ड, बैंकिंग शेयर में उछाल

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को एक बार फिर शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 350 अंक तक मजबूत होकर 54,750 अंक के स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल, सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई लेवल 54772 अंक है। बीते 5 अगस्त को सेंसेक्स ने 54717 अंक का मुकाम हासिल किया था। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 16,330 अंक के पार कारोबार कर रहा था। बता दें कि पिछले छह कारोबारी सत्रों में से बाजार में पांच दिन तेजी रही है। सिर्फ शुक्रवार को बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी।

बैंकिंग स्टॉक में उछाल: शुरुआती कारोबार के दौरान बैंकिंग स्टॉक में उछाल आ गया। बीएसई इंडेक्स पर कारोबार के दौरान एचडीएफसी, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के भी शेयर में उछाल है। गिरावट वाले शेयरों में पावरग्रिड, आईटीसी, बजाज ऑटो, नेस्ले और एचयूएल हैं।

सोमवार को शेयर बाजार का हाल: शेयर बाजारों में एक दिन की गिरावट के बाद सोमवार को फिर तेजी लौट आई। बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 125.13 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 54,402.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 54,584.73 और नीचे में 54,124.27 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.05 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,258.25 अंक पर बंद हुआ।