कोरोना काल में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत अन्य कई बैंकों ने बुजुर्गों के लिए स्पेशल फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) स्कीम लॉन्च की थी। इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर शर्तों के साथ अतिरिक्त ब्याज दी जाती है। वरिष्ठ नागरिकों को स्कीम से जुड़ने के लिए सितंबर तक का मौका है। आइए जानते हैं कि स्पेशल एफडी पर वरिष्ठ नागरिक को कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज देता है।
SBI स्पेशल एफडी स्कीम: वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की स्पेशल एफडी योजना- वी केयर (We Care) है। एसबीआई, वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए एफडी पर अतिरिक्त 30 बीपीएस ब्याज दर दे रहा है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.20 फीसदी होगी। वहीं, एसबीआई आम जनता के लिए पांच साल की एफडी पर 5.4 फीसदी ब्याज दर देता है।
ICICI बैंक की गोल्डन ईयर: वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईसीआईसीआई बैंक की गोल्डन ईयर्स एफडी योजना है। इस योजना पर बैंक 80 बीपीएस अधिक ब्याज दर दे रहा है। आईसीआईसीआई बैंक की गोल्डन ईयर एफडी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 6.30 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है।एचडीएफसी बैंक की स्कीम: वरिष्ठ नागरिकों के लिए एचडीएफसी बैंक की स्पेशल एफडी स्कीम को एचडीएफसी सीनियर सिटीजन केयर कहा जाता है। बैंक इस स्कीम के तहत बुजुर्गों को 75 बीपीएस अधिक ब्याज दर दे रहा है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है, तो उसकी ब्याज दर 6.25 फीसदी है।बैंक ऑफ बड़ौदा की स्कीम: बैंक ऑफ बड़ौदा वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल एफडी पर 100 बीपीएस अधिक ब्याज दर देता है। अगर कोई सीनियर सिटीजन स्पेशल FD स्कीम (5 साल से ऊपर से लेकर 10 साल तक) के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो FD पर लगने वाली ब्याज दर 6.25 फीसदी है।
new ad