Personal Loan: कोरोना के इस कठिन समय में बड़ी संख्या में लोगों को पर्सनल लोन की आवश्यकता पड़ रही है। ऐसे में अगर आप भी पर्सनल लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर जरूर देख लें। कई बार जल्दबाजी की वजह से तो कई बार लापरवाही के कारण हम अपना नुकसान कर बैठते हैं। आइए जानते हैं देश के बड़े बैंकों में 5 लाख रुपये के पर्सनल लोन पर कितना ब्याज देना पड़ रहा है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India)
1- SBI से लोन लेने पर साल भर में आपको 9.60% है 13.85 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ेगा।
2- लोन पर प्रोसेसिंग फीस 1.5 प्रतिशत है। यानी 5 लाख पर आपको 15,000 रुपये देने पड़ेंगे।
3- अगर आप 5 लाख का लोन लेते हैं तो 10562 रुपये से 11895 रुपये तक EMI देना होगा।
HSBC बैंक
- सालाना ब्याज दर 7.5% से 15% के बीच की है।
- प्रोसेसिंग फीस 1 प्रतिशत है।
- अगर आप 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो आपको 10562 रुपये से 11895 रुपये तक EMI देना होगा।
City Bank (सिटी बैंक)
- सालाना ब्याज 9.99 प्रतिशत से 16.49 प्रतिशत तक देना होगा।
- लोन अमाउंट का तीन प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस के रुप में देना होगा।
- अगर 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो आपको 10621 रुपये से 12,290 रुपये तक EMI देनी होगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैक ऑफ बड़ौदा 10% से 15.60% तक ब्याज ले रहा है।
- प्रोसेसिंग फीस 1 हजार रुपये से 10 हजार रुपये के बीच देना होगा।
- 5 साल के लिए 5 लाख रुपये लोन लेने पर 10624-12053 रुपये ईएमआई देना होगा।
HDFC बैंक
- बैंक 10.50% से 21% तक ब्याज वसूल रहा है।
- लोन अमाउंट का 2.5% प्रोसेसिंग फीस के रुप में देना होगा।
- जबकि 5 साल के लिए 747 रुपये से 13527 रुपये के बीच देना होगा।
ICICI बैंक
- ब्याज दर 10.50 प्रतिशत से 19 प्रतिशत तक होगी।
- प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 2.5%
- 5 लाख रुपये अगर 5 साल के लोन लेते हैं तो आपको ईएमआई के रुप में 10809 रुपये से 14384 देने होंगे।
new ad