ATM Transactions Limit: एटीएम से कैश निकालने को लेकर अलग-अलग बैंकों का नियम भी अलग-अलग है। कई बार जानकारी ना होने की वजह से हम परेशानी में पड़ जाते हैं। आइए जानते हैं कि देश के बड़े बैंकों में एटीएम से कैश निकालने को लेकर क्या नियम है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार आप एक दिन में कम से 100 रुपये और ज्यादा से 20 हजार रुपये एटीएम से निकाल सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक
बैंक की वेबसाइट के अनुसार आप 1 लाख रुपये तक कैश प्लेटिनम चिप कार्ड के जरिए निकाल सकते हैं। वहीं, Visa सिग्नेचर डेबिट कार्ड के जरिए 1.5 लाख रुपये निकाल सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक प्लेटिनम और Rupay डेबिट कार्ड के जरिए एक दिन में 50,000 रुपये तक निकालने की छूट देता है। जबकि मास्टर डेबिट कार्ड या क्लासिक Rupay कार्ड के जरिए 25,000 रुपये निकाले जा सकेंगे।
HDFC बैंक
प्लेटिनम डेबिट कार्ड के जरिए बैंक 1 लाख रुपये रोजाना कैश निकालने की छूट देता है। यह जानकारी बैंक की वेबसाइट पर दी गई है। बता दें, रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार अगर आप महीने में लिमिट से ज्यादा बार एटीएम का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आपको पैसा देना होगा। ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से महीने में 5 बार फ्री में पैसा निकाल सकते हैं। जबकि मेट्रो सिटी में अन्य बैंकों के एटीएम से पैसा निकालने के लिमिट तीन बार है। वहीं, छोटे शहरों में अन्य बैंकों के एटीएम से 5 बार पैसा फ्री में निकाल सकते हैं। लिमिट से ज्यादा पैसा निकालने पर आपको हर बार 20 रुपये देना होगा।
new ad