Friday , February 10 2023

दिल्ली दंगों की आड़ में पड़ोसी ने निभाई गई पुरानी रंजिश, आरोपी एक व्यक्ति को उसके पड़ोसी ने फंसाया : पुलिस

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों में दौरान बम बनाने और सप्लाई करने के आरोपी 46 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर पुरानी रंजिश के चलते उसके पड़ोसी ने फंसाया था। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति की घर की छत से जो पाइप बम बरामद किए गए थे, वास्तव में उन्हें उसके पड़ोसी ने रखा था।

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम दंगे की साजिश के संबंध में एक मामले की जांच कर रही थी, तब उसे गोपनीय सूचना मिली कि कर्दमपुरी निवासी अंसार खान नामक एक व्यक्ति दंगे में शामिल था।

उस समय मुखबिर ने पुलिस को बताया था कि अंसार खान और उसके बेटे इमरान ने दिल्ली दंगे में सक्रिय भूमिका निभाई थी तथा बम बनाया था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए और बम बना रहा था। अधिकारियों ने बताया कि दंगे के बाद अंसार जून में कर्दमपुरी से भाग गया था क्योंकि उस दौरान पुलिस दंगे में शामिल संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। अंसार भाग कर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी में जाकर छिप गया था।

इसके बाद उसे 31 जुलाई को लोनी के अमन गार्डन से पकड़ा गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने गोपनीय रूप से मिली सूचना की सत्यता की जांच के लिए उससे पूछताछ की। अधिकारी ने कहा कि अंसार ने कुछ नहीं बताया जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। आगे की जांच और तथ्यों को परखने के लिए अंसार को विजय नगर कॉलोनी स्थित उसके घर पर ले जाया गया और मकान की तलाशी ली गई।

अधिकारी ने कहा कि इसमें गाजियाबाद जिले के कोतवाली लोनी पुलिस थाने के कर्मियों की सहायता ली गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में अंसार के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक उसके घर की छत पर पुराना जंग लगा हुआ बेलनाकार कंटेनर बरामद हुआ जिस पर प्राइमर के धब्बे थे।

अधिकारी ने बताया कि उसमें कागज में लपेटी हुई लोहे की पांच पाइप मिली और हर पाइप को लोहे के बोल्ट और सफेद धागे से सील किया गया था। पाइप को स्पेशल सेल द्वारा पुलिस थाने के मालखाने में जमा करा दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने छत से पांच आईईडी (पाइप बम) भी बरामद किए। अंसार ने बमों की जानकारी होने से इनकार कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि अंसार के बयान तथ्यों से मेल नहीं खा रहे थे। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच में पता चला कि लोनी की विजय नगर कॉलोनी में ही मुजम्मिल अल्वी (36) नामक एक और व्यक्ति है, जिसकी अंसार खान के परिवार के साथ पुरानी दुश्मनी थी। इसके बाद संदिग्ध वस्तुओं को लेकर अल्वी की जांच की गई। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सभी तथ्य इस तरफ इशारा कर रहे थे कि अल्वी ने अंसार की छत पर संदिग्ध वस्तुएं रखी। उन्होंने कहा कि इस बाबत मामला दर्ज किया गया है।