Friday , February 10 2023

दिल्ली : अमेरिकी दूतावास में निर्माणधीन साइट पर हादसा, दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

राजधानी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के अंदर शुक्रवार को एक निर्माण स्थल पर हुए हादसे में दो दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान कंचन और बाबूलाल के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, चाणक्यपुरी पुलिस थाने में अमेरिकी दूतावास के अंदर एक निर्माण स्थल पर तीन लोगों के घायल होने के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय कंचन को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जबकि बाबूलाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और 33 वर्षीय मुकेश गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। दोनों मृतक और घायल वय्यक्ति सभी राजस्थान के दौसा के रहने वाले हैं।