Friday , February 10 2023

सुविधा : दिल्ली में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को जांच केंद्रों पर लगेगा कोविड टीका

दिल्ली में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को उन क्लीनिकों पर ही कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा जहां वे प्रसव से पूर्व या बच्चे के जन्म के बाद जांच कराने के लिए जाती हैं। दिल्ली सरकार ने एक आधिकारिक आदेश में यह बात कही। स्तनपान कराने वाली महिलाएं उन केंद्रों पर भी टीका लगवा सकेंगी जहां वे अपने बच्चों के नियमित टीकाकरण के लिए जाती हैं।

आदेश में कहा गया कि इन केंद्रों पर सीधे पहुंचकर कोविन पोर्टल के माध्यम से टीका लगवाया जा सकेगा। इसमें कहा गया कि कोविन पर इन सत्रों के आयोजन के लिए टीकाकरण करने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने कहा था कि स्तनपान कराने वाली महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उन्हें पहले अपने बच्चों के टीकाकरण के लिए और फिर अपने टीकाकरण के लिए बाहर निकलना होगा और कोविन पोर्टल पर पंजीकरण संबंधी समस्या का भी सामना करना होगा।

उन्होंने ट्वीट किया कि आयोग की सिफारिशों के आधार पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर स्तनपान कराने वाली माताओं को बच्चों के टीकाकरण केंद्रों पर ही कोविड टीका लगवाने की अनुमति दी है। अब उन्हें अलग से जाना नहीं होगा।

दिल्ली में कोविड-19 के 50 नए मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए, जबकि बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत हो गई है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब राजधानी में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

राजधानी में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह नौवीं बार है जब 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले 18, 24 और 29 जुलाई के अलावा दो, चार, आठ, 11 और 12 अगस्त को भी कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी।

दिल्ली में कोविड-19 के 50 नए मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए, जबकि बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत हो गई है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब राजधानी में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

राजधानी में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह नौवीं बार है जब 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले 18, 24 और 29 जुलाई के अलावा दो, चार, आठ, 11 और 12 अगस्त को भी कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी।गौरतलब है कि इस वर्ष दो मार्च को राजधानी में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी, उस दिन संक्रमण के 217 नये मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण की दर 0.33 प्रतिशत थी। इससे पहले दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 49 नए मामले सामने आए थे और किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी, जबकि संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत थी। राजधानी में बुधवार को नए मामलों की संख्या 37 रही थी और किसी मरीज की जान नहीं गई थी, जबकि संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत थी।