राजधानी दिल्ली से सफर करने वाले हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली हवाईअड्डे से ग्वालियर और खजुराहो दो रूटों के लिए अब सीधी उड़ानें शुरू होने वाली हैं। वहीं, बरेली के लिए अब सातों दिन उड़ानें संचालित की जाएंगी। फिलहाल यहां के लिए हफ्ते में चार दिन उड़ानें चलती हैं। इसके अलावा जबलपुर के लिए कनेक्टिविटी बढ़ेगी एक निजी एयरलाइन यहां उड़ान शुरू करने वाली है। इससे इन जगहों पर हर माह आने-जाने वाले करीब 50 हजार से अधिक यात्रियों को फायदा मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक अभी तक देश में उड़ान स्कीम के तहत करीब 325 से अधिक रूट और 56 हवाईअड्डे पर उड़ान शुरू हो चुकी हैं। इंडिगो दिल्ली से जबलपुर के लिए 20 अगस्त से उड़ान शुरू करने वाली है। अभी तक यहां एयर इंडिया व स्पाइस जेट उड़ानें संचालित करती हैं। कई बार केवल एक ही एयरलाइन की दिनभर में फ्लाइट होती है। कभी यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट में लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इंडिगो की उड़ान रोजाना आवाजाही करेगी। वहीं, 26 अगस्त से दिल्ली से बरेली के बीच प्रतिदिन उड़ानें चलेंगी। अभी यह केवल हफ्ते में चार दिन चलती हैं।
55 मिनट में ग्वालियर
1 सितंबर से दिल्ली से ग्वालियर के बीच सीधी उड़ान शुरू की जाएगी। आगे अक्टूबर में दिल्ली-खजुराहो के बीच फ्लाइट शुरू होगी। नई उड़ानों से लोगों का समय बचेगा। अभी जैसे दिल्ली से ग्वालियर जाने वाले पहले इंदौर फिर यहां से विमान, ट्रेन या बस से करीब एक से आठ घंटे में ग्वालियर पहुंचते थे। जिससे समय व पैसे अधिक खर्च होते थे। अब सीधे दिल्ली से सीधे ग्वालियर 55 मिनट में पहुंच जाएंगे। इसके अलावा ग्वालियर के लिए दिल्ली से वाया मुंबई या कोलकता लंबी दूरी तय करके पहुंचना पड़ता था।
पर्यटक बढ़ेंगे
मध्यप्रदेश के खजुराहो के लिए दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी जाती है जिसमेंं अभी करीब 10 घंटे लगते हैं। वहीं, सड़क मार्ग से सीधे यहां पहुंचा जा सकता है। वहीं, अभी तक विमान से लोग दिल्ली से वाराणसी और फिर यहां से सड़क मार्ग से खजुराहो जाते हैं।खजुराहो वर्ल्ड हैरिटेज साइट है। सीधी उड़ान शुरू होने से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।
ऐसे मिल चुका है फायदा
पिछले 8 मार्च से दिल्ली से बरेली तक के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई थी। जिससे बरेली के धार्मिक स्थल जैसे धोपेश्वरनाथ, मदनीनाथ, अलखनाथ और त्रिवटीनाथ के अलावा आला हजरत, शाह शराफत मियां और खानकाहे नियाज़िया आदि जगहों पर जाने वाले बड़ी संख्या में लोगों को आसानी हुई। इसके अलावा कपास, अनाज और चीनी का व्यापार करने के लिए जाने वाले व्यापारियों को लाभ मिला। हाल ही में दिल्ली हवाईअड्डे की संचालक कंपनी डायल ने सर्वें किया था जिसमेंं सामने आया कि कुल यात्रियों में एक-तिहाई अपने परिजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए सफर कर रहें हैं। वहीं, बीते एक माह में घरेलू यात्रियों की संख्या में करीब 30 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हुई है।
यह भी जानें
हाल ही में घरेलू उड़ानों में किराया बढ़ाया गया है। अब 40 मिनट की अवधि की उड़ानों के किराए की निचली सीमा को 2600 रुपये से बढ़ाकर 2900 रुपये कर दिया गया है। 40 मिनट की अवधि के उड़ानों के लिए ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 8800 रुपये कर दिया गया। इसी तरह 40-60 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के लिए निचली सीमा अब 3000 रुपये के बजाय 3700 रुपये की गई है। इन उड़ानों के किराये की ऊपरी सीमा 11000 रुपये कर दी गई। 60-90 मिनट की अवधि वाली उड़ानों के किराये की निचली सीमा 4500 रुपये की गई है।