Friday , February 10 2023

पूर्व विधायक के बेटे तक पहुंची हवाला कारोबार की जांच, कई जगह दबिश दे रही है पुलिस, जानें पूरा मामला

कारोबारी से करीब 45 लाख रुपये की लूट के तार हवाला कोराबार से जुड़ने के बाद हापुड़ में रहने वाले एक पूर्व विधायक के बेटे का भी नाम भी इस मामले में सामने आया है। पुलिस ने हापुड़ से पूर्व विधायक के बेटे के अलावा एक और दंपति को भी हिरासत में लिया है। कारोबारी से करीब 45 लाख रुपये की लूट के तार हवाला कोराबार से जुड़ने के बाद हापुड़ में रहने वाले एक पूर्व विधायक के बेटे का भी नाम भी इस मामले में सामने आया है। पुलिस ने हापुड़ से पूर्व विधायक के बेटे के अलावा एक और दंपति को भी हिरासत में लिया है। 

पुलिस टीम हवाला कारोबार का काम करने वाले कई शातिर लोगों की भी तलाश कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इस पूरे गिरोह में लगभग 30 से अधिक लोग शामिल हैं, जो एक नेटवर्क बनाकर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का काम कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में कुछ होटलों की सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है।

इस फुटेज को मामले की केस डायरी में शामिल किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हवाला के इस कारोबार में एक पूर्व विधायक के बेटे का नाम सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल के मुताबिक पूरे मामले की कड़ियां जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 

यह है मामला

चेन्नई के चावल कारोबारी आनंद से मंगलवार की दोपहर देविका चेंबर टावर स्थित एक अधिवक्ता के चेंबर पर 45 लाख रुपये लूट लिए गए थे। जबकि उसके पास मौके पर लगभग एक करोड़ रुपये थे। इस दौरान आनंद पर तमंचे की बट से ताबड़तोड़ वार किए गए थे। जिससे वह खून से लथपथ हो गए। 

इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस के आलाधिकारियों को मिली थी तो जिले में सनसनी फैल गई थी। आईजी प्रवीण कुमार व नवनियुक्त एसएसपी पवन कुमार, सीओ कवि नगर अंशु जैन, एसएचओ संजीव शर्मा आदि मौके पर पहुंचे। लेकिन घंटे भर की ही जांच में यह साफ हो गया कि मामला लूट का नहीं, बल्कि बदनीयती का है। 

हवाला के जरिए कहीं और भेजा जाना था रुपया

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चावल कारोबारी एक करोड़ की नगदी साथ लेकर चेन्नई से चला था। यहां गुरुग्राम समेत कई जगह वह इस राशि को साथ लेकर होटलों में रुका, लेकिन उसे यह पैसा गाजियाबाद में जमा करना था, जो कहीं और स्थानांतरित होना था। लेकिन रुपया जमा होने से पहले एक्सचेंज रेट को लेकर इनके बीच विवाद हो गया। इसी विवाद में आरोपियों ने कारोबारी से मारपीट कर रुपयों से भरा एक बैग छीन लिया था।