Friday , February 10 2023

दबंगई: वार्ड पार्षद के बेटे का हवाई फायरिंग करते वीडियो वायरल, कानून की उड़ाई धज्जियां

पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके के एक वार्ड पार्षद के बेटे का फायरिंग करते वीडियो वायरल हो गया है। एक बर्थडे पार्टी में वार्ड पार्षद का रईसजादा गोली चलाते दिख रहा है। वीडियो में उसने अपना नाम लिखा है। साथ ही स्ट्राइकिंग हंटर ऑफ पटना, कोई नहीं है टक्कर में… भी वीडियो पर लिखा आ रहा था।युवक के साथ उसके अन्य दोस्त भी शामिल हैं। गाने की धुन पर युवक पहले डांस कर रहा है फिर एकाएक हवाई फायरिंग कर उसने कानून की धज्जियां उड़ा दीं। उसके आसपास तीन से चार लड़के भी मौजूद हैं। यह वीडियो हाल का ही है। स्ट्राइकिंग हंटर ऑफ पटना नाम के गैंग को चलाने वाले वार्ड पार्षद के बेटे के फायरिंग करने के दौरान किसी ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया। उस वीडियो को गोली चलाने वाले ने भी सोशल साइट्स पर अपलोड किया लेकिन तब तक वह वायरल हो चुका था। खबर है कि अक्सर वह हर्ष फायरिंग कर इलाके में दहशत पैदा कर देता है। पूर्व में भी उस पर बुद्धा कॉलोनी थाने में एक अलग मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। जांच का विषय यह है कि आखिर वार्ड पार्षद के बेटे के हाथ में हथियार कहां से आया?