Friday , February 10 2023

क्रेडिट कार्ड पर HDFC बैंक ने बताई रणनीति, रोक हटने के बाद की ये है तैयारी

त्योहारी सीजन से पहले HDFC बैंक नई रणनीति के साथ बाजार में उतरने की तैयारी कर रहा है। ये जानकारी HDFC बैंक के सीईओ शशिधर जगदीशन ने दी है। उन्होंने कहा कि HDFC बैंक जल्द ही बैंक ग्राहकों को मौजूदा और नए कार्डों का मिश्रण पेश करना शुरू कर देगा। ये बातें शशिधर जगदीशन ने बैंक के कर्मचारियों से कही है। आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक के नए क्रेडिट कार्ड को जारी करने पर आरबीआई ने रोक लगा रखी थी। इस रोक पर अब राहत दी गई है।क्या कहा सीईओ ने: बैंक के सीईओ की ओर से बताया गया कि आने वाले महीनों में, हम न केवल अपने मौजूदा क्रेडिट कार्डों के साथ, बल्कि अन्य साझेदार के साथ भी आक्रामक रूप से बाजार में उतरेंगे। हां, हमने पिछले 9-10 महीनों में ग्राहक बाजार हिस्सेदारी खो दी है, लेकिन मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में सबकुछ ठीक हो जाएगा। शशिधर जगदीशन ने कहा कि मैं यह भी जानता हूं कि पिछले 9-10 महीनों के प्रतिबंध आप सभी के लिए आसान नहीं रहे हैं। मुझे, आप लोगों ने प्रेरित किया। मैं टीम का नेतृत्व करके सौभाग्यशाली महसूस करता हूं।आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नए कार्ड जारी करने के लिए बैंक पर लगाए गए प्रतिबंधों में राहत दी है। बता दें कि पिछले दो वर्षों में एचडीएफसी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और भुगतान सेवाओं में बाधा की कुछ घटनाओं के चलते आरबीआई ने दिसंबर और फरवरी में आदेश जारी कर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगाई थी। बैंक ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आरबीआई ने 17 अगस्त 2021 को अपने एक पत्र के माध्यम से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगाए गए प्रतिबंध में ढील दी है।’’