Friday , February 10 2023

Realme GT 5G और GT 5G Master Edition भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं दोनों धांसू स्मार्टफोन

रियलमी ने भारत में आज अपनी Realme GT 5G Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन- Realme GT 5G और Realme GT 5G Master Edition को लॉन्च किया है। रियलमी GT 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये और 12जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये है।मास्टर एडिशन को कंपनी ने तीन वेरियंट 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 25,999 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन की सेल 26 अगस्त दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

रियलमी  GT 5G मास्टर एडिशन के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.43 इंच का सैमसंग AMOLED डिस्प्ले दे रही है। 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 778 5G चिपसेट दिया गया है। फोन की खास बात है कि यह 5जीबी के वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट के सुपरडार्ट चार्जर के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जर फोन को 11 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज कर देता है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर काम करता है।

रियलमी GT 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 360Hz टच सैंपलिंग और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच ता सुपर AMOLED डिस्प्ले दे रही है, जो फुल एचडी रेजॉलूशन के साथ आता है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.7 प्रतिशत है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर लगा है। 

फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी की जहां तक बात है तो इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट की सुपरडार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जर फोन की बैटरी को 35 मिनट में फुल चार्ज कर देता है।