Saturday , May 6 2023

OnePlus 9 RT अक्टूबर में होगा लॉन्च, Nord N20 की भी हो सकती है एंट्री

वनप्लस आजकल अपने नए स्मार्टफोन-OnePlus 9 RT को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। पिछले महीने खबर आई थी कि कंपनी OnePlus 9T हैंडसेट को लॉन्च न करने का फैसला किया है। ऐसे में वनप्लस 9 RT के लॉन्च की खबर से माना जा रहा है कि वनप्लस 9T ही मार्केट में वनप्लस 9 RT के नाम से एंट्री करने वाला है। ऐंड्रॉयड सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी वनप्लस 9R को ‘T’ ट्रीटमेंट के साथ इसी साल अक्टूबर में लॉन्च करेगी। यह फोन Oxygen OS के नए वर्जन के साथ एंट्री कर सकता है।120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में वनप्लस 9RT काफी हद तक वनप्लस 9R जैसा रह सकता है। अगर ऐसा होता है, तो वनप्लस 9T में हमें 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 4500mAh की बैटरी और 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। 

मिल सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी वनप्लस नॉर्ड 2 की तरह 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर ऑफर कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 800 सीरीज का कोई कोई लेटेस्ट चिपसेट ऑफर कर सकती है। रिपोर्ट्स की की मानें तो यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 870+ या 875 हो सकता है। आ सकते हैं नॉर्ड सीरीज के दो नए फोन भी
कंपनी इस साल के आखिर तक अपनी पॉप्युलर नॉर्ड सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स भी लॉन्च कर सकती है। इन फोन का क्या नाम होगा और ये किन फीचर्स के साथ आएंगे इस बारे में भी अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो नॉर्ड सीरीज के तहत आने वाला एक नया स्मार्टफोन नॉर्ड N20 हो सकता है, जिसे कंपनी वनप्लस नॉर्ड N10 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है।