Friday , February 10 2023

Xiaomi जल्द लॉन्च करने जा रहा अपना ये ज़बरदस्त स्मार्टफ़ोन, पढ़े पूरी ख़बर

टेक कंपनी शाओमी का नया डिवाइस Redmi Note 11 Pro (2023) गीकबेंच लिस्टिंग में दिखा है, जहां से इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स सामने आए हैं। लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस में QualComm Snapdragon 732G प्रोसेसर मिलेगा और 8GB तक रैम दी जाएगी। कंपनी ने पहले ही Redmi Note 12 Series के लॉन्च की घोषणा कर दी है। यह पहली बार नहीं है जब चाइनीज कंपनी किसी पुराने मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन उसका सक्सेसर लॉन्च करने के बाद मार्केट में लाने जा रही है। आपको बता दें, अगले साल लॉन्च होने जा रहा Redmi Note 11 Pro इस साल मार्केट में आए Redmi Note 11 का अपडेटेड वर्जन होगा। गीकबेंच लिस्टिंग में दिखा नया शाओमी फोन गीकबेंच पर एक नया शाओमी डिवाइस मॉडल नंबर 2209116AG के साथ दिखा है। 91Mobiles की मानें तो यह Redmi Note 11 Pro (2023) ग्लोबल वेरियंट है। लिस्टिंग में डिवाइस में दिए गए चिपसेट का कोडनेम ‘स्वीट’ पता चला है, जो स्नैपड्रैगन 732G की ओर इशारा करता है। यानी कि नया डिवाइस 4G कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में आएगा। गूगल प्ले कंसोल से भी सामने आए थे फीचर्स पिछले महीने Redmi Note 11 Pro (2023) स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल पर दिखा था, जहां इसमें तीन साल पुराना स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर मिलने की बात कही गई थी। संकेत मिले हैं कि इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलेगा। डिवाइस में पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर आधारित MIUI 13 मिल सकता है। कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा डिवाइस संकेत मिले हैं कि नए फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित सॉफ्टवेयर मिल सकता है। इसके अलावा मिडरेंज चिपसेट इस फोन में मिल सकता है। पुराने लाइनअप का अपग्रेड होने के चलते इसे कम कीमत पर उतारा जा सकता है। भारत में कंपनी इसे कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में ला सकती है और इसे मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है।